पूरनपुर: तहसील पूरनपुर में पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक मेडिकेयर के एमडी अमित मिश्रा के द्वारा पूरनपुर एक होटल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गोला लखीमपुर खीरी के नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला पहुंचे। जिसमें भारी भीड़भाड़ के साथ क्षेत्रीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने भगवान परशुराम जी के जीवन और त्याग पर प्रकाश डाला और सभी वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। वहीं वक्ताओं द्वारा ब्राह्मण समाज को एकजुट रहकर समाज में अच्छाईयों के पथ पर आगे बढ़ने और शिक्षा राजनैतिक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने के अन्य कई अहम बिन्दुओं पर आधारित सच्चे मन से समाज और देश सेवा में भागीदारी निभाने पर बिशेष जोर देने को कहा । मंच से वक्ताओं ने सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रसारित किया। उन्होंने मंच से बताया कि गरीब निर्धन ब्राह्मण की मदद करें और कन्याओं के शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में बिशिष्ट जनों व पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना को लेकर भारी निंदा की गई।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि ब्राह्मण शास्त्र पढ़ना जानता है तो शस्त्र उठाना भी जानता है इसीलिए एकजुट होकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए आगे बढ़ने की आवशयकता है।आतंकियों के द्वारा पहलगाम में धर्म पूंछकर मारे गए हिंदू समाज के लिए बहुत ही निंदनीय घटना है।
जिसका बर्तमान में विरोध पूरा भारत कर रहा है और सरकार से मांग कि आतंकवादियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए और जो पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर बताया कि एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है। कार्यक्रम में पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक के एमडी अमित मिश्र ने आए हुए ब्राह्मण समाज के सभी आए हुए परशुराम जी के वंशजों का आभार ब्यक्त किया। वहीं उन्होंने परशुराम जी के कार्यक्रम में सहभागिता निभाने बाली टीम सहित पत्रकार साथियों सहित मुख्य अतिथि व बिशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत और शील्ड व पुष्प गुलदस्ता भेंटकर कर जोरदार स्वागत किया और उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान जलपान सहित उपहार भेंट किए। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शुक्ला के द्वारा किया गया।