पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को लखनऊ भेजा गया, पीलाभीत के नए पुलिस अधीक्षक बने अभिषेक यादव

शासन से हो रहे तबादलों में जनपद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया है, उनके स्थान पर एसपी रेलवे अभिषेक यादव को जिला पीलीभीत की कमान दी गई। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को लखनऊ में 1वीं वाहिनी एसएसएफ का सेना नायक बनाया गया है। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव को जनपद पीलीभीत में नई तैनाती मिली है। अभिषेक यादव 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उनका गृह जनपद गुड़गांव हरियाणा है और बीटेक इलेक्ट्रिकल से स्नातक है। विगत वर्ष 2024 से प्रयागराज में एसपी के पद पर कार्यरत थे, अब उनको पीलीभीत जिले की नई जिम्मेदारी मिली है।

इधर, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे विगत 29 फरवरी 2024 से जनपद पीलीभीत की कमान संभाल रहे थे, इस दौरान जनपद में बड़ी पुलिस कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया, जिसमें खालिस्तानी आतंकियों की मुठभेड़ और फर्जी पासपोर्ट के मामले में जिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहा, कानून व्यवस्था की दृष्टि से जनपद में शांति व्यवस्था कायम रही है।

Leave a Comment