कायमगंज (फर्रुखाबाद)। ससुराल आए एटा निवासी युवक का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटका मिला। युवक रविवार शाम से लापता था। मृतक के घुटने जमीन से सटे होने के चलते परिजनों के आत्महत्या की बात गले नहीं उतर रही हैं। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए युवक के साथ आए दोस्त पर शक जाहिर किया है।
जनपद एटा थाना बागवाला के गांव नगला रंजीत निवासी रामऔतार उर्फ मोनू (26) पुत्र मुन्नालाल रविवार को अपने एक दोस्त के साथ ससुराल कायमगंज के गांव जिराऊ आया था। सोमवार सुबह गांव के पास सड़क किनारे शीशम के पेड़ से उसका शव लटका मिला।
घुटने जमीन से सटे हुए थे, पास में ही बाइक खड़ी थी। जिससे आत्महत्या करने पर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों ने मौके पर हत्या की आशंका जताई। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार सिंह, एसआई शमीमुद्दीन, फोर्स व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की।
मोनू ने एक दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी। बताया गया कि ससुराल में किसी बात को लेकर मोनू और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इस पर साले गौरव ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
गौरव ने बताया कि मोनू ने पत्नी करिश्मा का मोबाइल फोन देखने के बाद अपने दोस्त के साथ कहीं चला गया। तभी से वह लापता था। मृतक के चाचा रामराज यादव ने बताया कि मोनू की शादी दो वर्ष पूर्व जिराऊ निवासी वेदपाल की पुत्री करिश्मा से हुई थी। मोनू ट्रक चालक था। हाल ही में उसने नई बाइक खरीदी थी। वह अलीगंज में दोस्तों को पार्टी देने आया था। परिवार में छोटा भाई रामू और एक विवाहित बहन है।
प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता विनेश कुमार कायमगंज