फर्रुखाबाद:स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अविरत गंगा के जल को फिर से स्वच्छ करने का विकास मंच ने लिया संकल्प।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)21 अप्रैल 2025 स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अविरत गंगा के जल को फिर से स्वच्छ करने का फर्रुखाबाद विकास मंच जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने संकल्प लिया है। 

गौरतलब है। फर्रुखाबाद विकास मंच जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र लगातार स्वर्ग धाम का बेहतर कायाकल्प कराने का अभियान छेड़ है। भइयन मिश्र ने संघर्ष करते हुए स्वर्ग धाम घाट पर मृतको के परिजनो से अराजक माफिया द्रारा की जा रही  अवैध वसूली को रोकते हुऐ माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाकर स्वर्ग धाम से खदेड़ दिया। तथा अवैध वसूली करने वाले गुंडे माफियाओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। स्वर्ग धाम मे अंतिम संस्कार के बाद सफाई कर्मी के लिये 250 रूपये तथा मदिरा जल प्रवाह के लिये नाव वाले का 100 रूपया भी निर्धारित कर दिया गया है। स्वर्ग धाम को और अधिक सुन्दर बनाने के लिये जगह जगह भइयन मिश्रा ने दीवारो पर सुन्दर चित्रण कराया है। स्वर्गधाम पर गंगा जी में सीधे जा रहे गंदे नाले को बंद कराकर गंदे पानी को गंगा जी में जाने से भी रोक दिया गया  है। जिससे गंगा का जल भी स्वच्छ होगा। जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने बताया स्वर्गधाम पर बरसात के समय अंतिम संस्कार करने में चारो तरफ बाढ का जल होने से काफी परेशानियों होती थी, क्योकि पहले से जो बरामदे बने हुए थे, बरसात के समय बह अपर्याप्त हो जाते थे, उसको ध्यान मे  रखते हुए एक चबूतरा तैयार हो चुका है, और दूसरे का निर्माण कार्य आज से प्रांरभ हो रहा है जो पहले वने चबूतरे से दोगुना होगा, बाढ और बरसात के समय अंतिम संस्कार के लिए अब लोगों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।

Leave a Comment