कायमगंज। महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के मायके पक्ष ने पारिवारिक कलह की बात कही है, वहीं ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है। नगर के मोहल्ला पाठक निवासी मधु पाल (36) पत्नी दिलीप कुमार का शव घर के कमरे में दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला। महिला को फंदे पर लटका देख घर में चीख-पुकार मच गई। पास में रह रहे महिला के ससुराल वाले भी पहुंच गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। दरवाजा पहले से खुला था।
बताया गया कि दिलीप दो दिन पहले जयपुर में एक समारोह में शामिल होने गए थे। शुक्रवार रात ही वह घर लौटे थे। शनिवार सुबह मधु का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। महिला के मायके पक्ष के लोग एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अमोगपुर से पहुंचे। उन्होंने बताया कि मधु कुछ समय से पारिवारिक तनाव में थी। मधु अपने पीछे तीन बच्चे अनन्या (12), अर्पित (10) और दिव्यम (4) को छोड़ गई है। वहीं मोहल्ले में भी घटना को लेकर लोग शोक में थे। दिलीप एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में नौकरी करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद होगी।
संवाददाता : विनेश कुमार कायमगंज