विज्ञान में प्रयोगात्मक कार्य के महत्व को रेखांकित करते हुए सेटअप इंटर कॉलेज में एक विशेष लैपटॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन आईएपीटी अन्वेषिका द्वारा किया गया, जिसके तहत राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रयोगात्मक निपुणता परीक्षा 2025 की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्या सोना दीक्षित ने कहा कि “प्रयोगात्मक कार्य का विज्ञान में विशेष महत्व है। राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रयोगात्मक निपुणता परीक्षा छात्रों को प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सोच विकसित करने का अवसर देती है। यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप है।”
कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। पहला चरण स्क्रीनिंग राउंड होता है जो पूरे भारतवर्ष में ऑनलाइन आयोजित किया जाता है। पंजीकृत छात्र इसमें भाग लेकर निर्धारित अर्हता प्राप्त करने पर आगे के चरणों – प्रारंभिक, सेमीफाइनल और फाइनल – में भाग लेते हैं। इस परीक्षा में छात्रों को घर पर ही तीन प्रयोग करने होते हैं, जिनके लिए राइटअप प्रदान किया जाता है। छात्रों को माता-पिता या शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने की अनुमति होती है। विद्यालय संयोजक अमित कुमार ने “आओ करके सीखें विज्ञान” पहल के अंतर्गत रोचक प्रयोग प्रस्तुत किए और छात्रों के साथ उन पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, एक शैक्षणिक वीडियो प्रदर्शित की गई, जिस पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए।
कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने जानकारी दी कि लैपटॉन कार्यक्रम के परिणामों के आधार पर 1 प्रतिशत प्रतिभागियों को सीधे प्रारंभिक चरण में अवसर मिलता है। प्रतिभागी दिव्या, दीक्षा, मोहम्मद रेहान, दिव्यांशु एवं अन्य विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को रोचक, ज्ञानवर्धक और विज्ञान में रुचि बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने इसे विज्ञान सीखने का एक नया और प्रेरक अनुभव बताया। यह आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और उनके प्रयोगात्मक कौशल को निखारने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुआ।