फर्रुखाबाद: भारत को विकसित करने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव होना आवश्यक-सांसद मुकेश राजपूत

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 18 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के ढिलवाल रोड पर बधार तिराहा स्थित प्रभु पैलेस में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वाधान में एक राष्ट्र एक चुनाव पर संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कार्यक्रम में आयोजित प्रबुद्ध जनों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा भारत को विकसित करने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव होना आवश्यक है यह मुद्दा किसी विशेष पार्टी और व्यक्ति का नहीं है बल्कि यह राष्ट्र के नव निर्माण के लिए जरूरी है भारत में समय-समय पर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव अलग-अलग होते हैं जिसके कारण अत्यधिक समय की बर्बादी एवं अत्यधिक पैसा खर्च होता है एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने से विकास की गति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण तभी हो सकता है जब विकास की गति में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की यह एक अच्छी पहल है। समाज में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्ध जनों के बीच इस पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए ताकि भविष्य में यह देश एक राष्ट्र व एक चुनाव की तरफ आगे बढ़े। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है।

 विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन यह एक गंभीर विषय है। भारत सरकार द्वारा यह एक विचाराधीन प्रस्ताव है। जिस पर एक सार्थक चर्चा के लिए गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। एक राष्ट्र एक चुनाव कराने से केंद्र के राजकोष की बचत होगी अलग-अलग चुनाव होने के कारण समय-समय पर राज्यों में आचार संहिता लागू होती है और यह परिणाम आने तक जारी रहती है ऐसे में इससे विकास परियोजनाओं में देरी होती है। चुनाव के दौरान आचार संहिता के क्रियान्वयन से नियमित प्रशासनिक गतिविधियों रुक जाती हैं। यह एक जन आंदोलन का मुद्दा है विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सार्थक बातचीत से हल होगा इसके लिए समाज का प्रत्येक वर्ग और समूह के लोग एकजुट होकर आगे आए यह किसी दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए जरूरी है।

लोधी कल्याण महासभा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा ने कहा भारत को विकसित राष्ट्रों की सूची में लाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है ऐसा कोई वर्ष नहीं होता जिस वर्ष चुनाव ना हो जिसके कारण जनता का समय व धन दोनों बर्बाद होते हैं। प्रत्येक सामाजिक संगठनों को आगे आकर किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द भारत में एक राष्ट्र एक चुनाव लागू हो सके। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दो भूदेव सिंह राजपूत ने कहा सरकारी खजाने का 30% खर्च इससे बचाया जा सकता है विपक्ष इस पर चर्चा से भाग रहा है वह देश का भला नहीं चाहता बल्कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते इस महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। इस संगोष्ठी का संचालन भाजपा जिला महामंत्री डीएस राठौर ने किया। कार्यक्रम में संयोजक सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा अनिल कश्यप ईश्वर दयाल राजपूत रजनीश राजपूत भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत विनोद राजपूत कौशल राजपूत अमित राजपूत पुष्पेंद्र राजपूत राम लड़ैते राजपूत श्वेता दुबे धीरेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment