फर्रुखाबाद : तिलक समारोह में खाना खाने के बाद 50 बीमार ?

रायपुर गांव में तिलक समारोह में खाना खाने के बाद 50 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सात लोगों को सीएचसी में कराया गया। अन्य लोगों ने इलाज गांव में ही निजी चिकित्सक से कराया। तीन को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

गुरुवार रात गांव रायपुर निवासी रमेश के पुत्र गौरव का तिलक समारोह था। समारोह में करीब 100 लोगों की दावत थी। भोर में 50 से अधिक लोगों की अचानक हालत बिगड़ गई। सभी को पेट दर्द के साथ उल्टी-दस्त होने लगे। बीमार नीरज देवी (48), शोभा (25), शिवानी (28), तेजस (3) पुत्र मोहित, सुनीता (35) निवासी ग्राम रघुनंदनपुर, शाहजहांपुर, कोमल (28) निवासी रायपुर, मिथलेश (40) निवासी कुतुगपुर सराय, पटियाली, कासगंज को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

शिवानी, शोभा, तेजस को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके अलावा गांव में रोहित (21) गिरिजा देवी अनामिका (13) दुर्वेश के घर में बीमार मिले। साथ ही पड़ोस के मजरा भगौतीपुर निवासी सतीश (66) अंश (12) जतिन (16) पुत्रगण कुलवंत, कमलाकांत (16) पुत्र दिनेश, आयुष (10) पुत्र कुलदीप की हालत खराब मिली। उन्होंने गांव में ही इलाज कराया। गांव में आशा मंजू व संगिनी सुनीता बीमार लोगों के यहां सर्वे करने पहुंचीं। बताया गया कि भोजन करने के काफी देर बाद हालत बिगड़ी है।

संवादाता : विनेश कुमार कायमगंज

Leave a Comment