फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया, बैठक में जनपद में चल रही निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा की गई । जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विकास निगम लि0 को जनपद में पांचाल घाट पर चल रहे घाट निर्माण के कार्य को पराग डेरी रोड तक आगे बढ़ाने का निर्देश दिया, जिलाधिकारी द्वारा यूपीपीसीएल को केंद्रीय कारागार में चल रहे निर्माण कार्यो की धीमी गति पर फटकार लगाई, जल निगम की चार पुरानी योजनाओं के कटे विद्युत कनेक्शन जोड़ने का विद्युत विभाग को निर्देश दिया, उ0प्र0 पुलिस आवास निगम को पुलिस आवास हस्तांतरण में देरी करने पर फटकार लगाते हुये उनके खिलाफ शासन को लिखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण हो चुके कार्यो को नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये,सभी अभियंता अपने प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करे, व कोई भी समस्या होने पर अवगत कराएं बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।