(द दस्तक 24 न्यूज़) 16 अप्रैल 2025 स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस “भीमराव अम्बेडकर जयंती” 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 राजकीय सम्मान के साथ धूम-धाम से मनाया जाएगा।
पंचायतीराज विभागः जनपद की समस्त ग्गाम पंचायतों एवं विकास खण्डों में डा० भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रस्तावना एवं सविधांन की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामवासियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
क्रीडा विभागः- विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं खिलडियों व कर्मचारियों को भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रस्तावना एवं सविधांन की शपथ दिलाई गई।
नगर पालिकाः- भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में नगर पालिकाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। साफ-सफाई का आयोजन किया गया। नगर पालिका कर्मचारियों को भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रस्तावना एवं सविधांन की शपथ दिलाई गई।
शिक्षा विभागः- विभिन्न प्रकार की गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यालय में प्रस्तावना एवं सविधांन की शपथ दिलाई गई। विकास भवन में किसान गोष्ठी के समय प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्य की शपथ एवं वाचन किया गया। दिशा की बैठक में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्य का शपथ एवं वाचन किया गया मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत एवं विधायक अमृतपुर, भोजपुर, कायमगंज की उपस्थिति मे।