फर्रुखाबाद:सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित, कार्यों/ शिकायतो के निस्तारण की कार्यवाही से किसानो को अवगत करायां।

फर्रुखाबाद;(द दस्तक 24 न्यूज़) 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी, थान सिंह गौतम उप कृषि निदेशक, बीके सिंह जिला कृषि अधिकारी, डा० बी०के० शर्मा, वन रक्षक एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थ्ति रहे।

 थान सिह गौतम उप कृषि निदेशक द्वारा गत किसान दिवस में हुयें कार्यों/ शिकायतो के निस्तारण की कार्यवाही से किसानो को अवगत करायां एवं जनपद में चल रही फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये इस कार्य में सहयोग करने हेतु कृषक भाईयो से अपील की तथा जनपद में हुयी असमय वर्षा एवं तेज आंधी से हुयी गेहूं की फसल की गुणवत्ता एवं दाने पर चमक मे हल्की गिरावट देखने को आई है।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में उर्वरक की मात्रा पर्याप्त है कृषकों से आग्रह किया कि खडी फसलों में नैनो यूरिया का प्रयोग करें, उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ही क्रय करने की अपील की उर्वरक के प्रत्येक पैकेट पर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य अंकित है। यदि कोई सहकारी समिति/प्राईवेट दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करते है तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

जिला विपणन अधिकारी द्वारा किसानों को अवगत कराया कि जो कृषक भाई अपना गेहूँ बेचने हेतु केन्द्र पर नहीं पहुँच पा रहे है उन किसानों के लिये मुझ से मोबाइल न० 9868516275 पर बात करने पर गेहूँ 50 कु0 से अधिक होने पर उनके घर एवं खलिहान से क्रय कर लिया जायेगा साथ ही यह भी अवगत कराया कि यदि गेहूँ बरसात के कारण गेहूँ काला हो गया है तो उसे क्रय केन्द्र द्वारा नही खरीदा जायेगा। वर्तमान में जनपद में 48 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

कृषक शिवप्रताप सिंह चौहान निवासी कतरौली पट्टी विकास खण्ड कमालगंज द्वारा किसान दिवस में बताया कि जनपद में सहकारी समितियों समय से नहीं खुल रही है एवं उर्वरक का वितरण सही तरीके से नही किया जा रहा है। जिस पर ए०आर० कोपरेटिव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कर्मचारियों के अभाव में समितियों समय पर नही खुल पा रही है जिस कारण जनपद में उर्वरक वितरण सम्बन्धी समस्याऐ उत्पन्न हो रही है जिसके लिये उच्चाधिकारियों को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया है।

कृषक राजेश कुमार ग्राम फतेहपुर, परौली, विकास खण्ड कायमगंज द्वारा अवगत कराया गया कि कोपरेटिव बैंक कायमगंज में वचत खाता है जिस पर वहाँ के शाखा प्रबन्धक किसान सम्मान निधि की धनराशि नही निकालने दते है? जिस पर जिला विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में कृषको को बताया कि जो किसान डिफाल्टर है तो उसके ऋण खाते से ऋण की कटौती वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, विधवा पेन्शन आदि से नही की जायेगी जिसके लिये अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित भी किया गया।

अन्त मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में कृषकों को अवगत कराया कि जो भी कृषक अपने खेतो के आस-पास एवं अन्य जगहो पर वृक्षारोपण करना चाहता है तो वह मुझ से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त कर सकता है। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव आम्बेडकर जयन्ती समारोह कार्यक्रम के अन्र्तगत कृषकों एवं अधिकारियो / कर्मचारियों को संविधान एवं संविधान में निहित कर्तव्य एवं अधिकारों की शपथ दिलाई गयी।

Leave a Comment