प्रेम विवाह का विरोध करने से गुस्साई प्रेमिका कोतवाली पहुंचकर प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। परिजनों के समझाने पर भी वह नहीं मानी। पुलिस ने समझा-बुझाकर जैसे-तैसे प्रेमिका को परिजनों के साथ घर भेजा। पुलिस ने प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली क्षेत्र की एक युवती का युवक से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवती के घर वाले इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को युवती कोतवाली पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है। मेरे घरवाले इसका विरोध कर रहे हैं। युवती जिद पर अड़ गई कि वह प्रेमी युवक से ही शादी करेगी। पुलिस ने युवती के परिजनों व युवक को कोतवाली बुलवाया। परिजनों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक से ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
इसके चलते कोतवाली में काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर युवती के उसके परिजनों के सुपुर्द करते हुए घर भेज दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी (अपराध) लक्ष्मीकांत ने बताया कि युवती प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवक हिरासत में है। उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश मिलने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संवादाता : विनेश कुमार कायमगंज