लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ का ऐतिहासिक चैती मेला है सबसे खास ?

गोला गोकर्णनाथ – गोला नगर में चल रहा ऐतिहासिक चैती मेला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गोला नगर के बीचो-बीच मेला मैदान में लगा यह मेला लोगों को खींचने पर मजबूर कर रहा है। चैती मेला अपने आकर्षक दुकानों और मनोरंजन के साधनों के लिए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है इस बार भी यहां हजारों लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती मेले में बच्चों के लिए खास तरह के झूले और मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं।ट्रेन राइड,प्लेन वाला झूला,ब्रेक डांस झूला,और मिकी माउस झूला इन सभी झूलों पर बच्चों का जमावड़ा लगा रहता है बच्चे पूरे दिन इन झूलों में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं जिससे मेले का माहौल और भी खुशहाल हो गया है। बच्चों के लिए ये तमाम तरह के झूले और मौत का कुआं बेहद लोकप्रिय है।मेले में घरेलू सामान खरीदने वालों की भीड़ देखी जा सकती है। मेले में हर माल की दुकाने लगी हुई हैं जिससे खरीदारों को सस्ते से लगाकर महंगे सामान कम रेट में इस चैती मेले में आसानी से मिल जाते हैं। चैती मेला मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है प्रतिदिन ऐतिहासिक चैती मेला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं और यह 19 अप्रैल तक चलेगा। इस बार ऐतिहासिक चैती मेले को भव्य रूप से सजाया व संवारा गया है जिसके लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला रिंकू व सभी सभासद बधाई के पात्र है। इस ऐतिहासिक चैती मेला में गोला पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चैती मेले पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है गोला पुलिस प्रशासन भी इसके लिए बधाई की पात्र है।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment