लखीमपुर खीरी: गोला तहसील के मैलानी पंचायत में तालाब सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन संपन्न ?

गोला गोकर्णनाथ -मैलानी नगर पंचायत में कल तालाब सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कीर्ति माहेश्वरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मोहम्मदी विधायक श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह जी रहे। 85 लाख रुपये की योजना का भूमि पूजन मोहम्मदी विधायक श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलो द्वारा किया गया। ततपश्चात श्री राम धनुष मेला में शामिल हुए वहां मैलानी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी जी को सफल आयोजन की बधाई दी। इस उपलक्ष्य पर रामलीला धनुष मेला मैलानी मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे नगर के बच्चो ने सहभगिता की।
रामलीला धनुष् मेला मैलानी मे गायन प्रतियोगिता मे सांजे खान ने अपनी सुंदर और मधुर आवाज से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया व तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। सांजे खान को इसके लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री भवानी शंकर महेश्वरी,रॉबर्ट विलियम्स,अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी जी,भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता व मैलानी नगर की जनता उपस्थित रही।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment