फर्रुखाबाद : नाबालिग दूल्हा-दुल्हन की नहीं आई बरात, धरी रह गई तैयारी

कायमगंज। नाबालिग दूल्हा दुल्हन की बरात को पुलिस व चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने छापा मारकर फेरे होने से पहले ही रोक दिया। हालांकि परिवार के लोग लड़की को बालिग बता रहे हैं, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दिखा सके। कायमगंज के एक गांव में लड़की पक्ष ने कासगंज जनपद के एक गांव में अपनी बेटी के लिए लड़का देखा जो कि नाबालिग था। सोमवार को कायमगंज में बरात आनी थी। सूचना पर पहुंची फर्रुखाबाद चाइल्ड हेल्प लाइन प्रोजेक्ट टीम की कोआर्डिनेटर डॉ. रीना दुबे व सीडब्ल्यूसी की डॉ. अंजू गंगवार, सुपरवाइजर उत्तमा सिंह और एएसटी प्रभारी हरिनंदन सिंह ओझा ने गांव में वधू पक्ष के घर छापा मारा।

टीम ने वधू के बालिग होने के प्रमाण मांगे। इस पर आधार कार्ड व राशन कार्ड दिखाया गया। इसे टीम ने मानने से इन्कार कर दिया। इस पर टीम सभी को कोतवाली ले आई। टीम ने बालिका के परिवार से स्कूल की टीसी मांगी, लेकिन वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं दे सके। छानबीन में टीम को पता लगा कि दूल्हे की उम्र भी मात्र 15 वर्ष है। इस पर टीम ने कासगंज जनपद में हेल्पलाइन टीम को अवगत कराया। टीम ने वधू पक्ष को बाल विवाह करने से कानूनी अपराध बताते हुए रोक दिया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि हेल्प लाइन टीम की सूचना पर शादी रोक दी गई है। इसके बाद भी शादी की गई तो मुकदमा दर्ज होगा

संवाददाता: विनेश कुमार कायमगंज

Leave a Comment