लखीमपुर खीरी – खीरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ऑटो लिफ्टर गैंग का किया पर्दाफाश

सदर कोतवाली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का किया खुलासा। सदर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 चोरी की बाईकें और स्कूटी बरामद की गई हैं।
एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन पर सदर कोतवाल हेमंत राय सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी की टीम द्वारा यह कार्यवाई की गई। अलग-अलग जगह से चोरी हुई चार स्कूटी सहित 22 बाइकों को बरामद किया गया है, शातिर चोर बाइक चोरी करने के बाद गाड़ी के पेपर डुप्लीकेट बनवाकर अन्य जिलों में बेचते थे। सीओ सिटी ने 13 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरो की मदद से ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया गया चोरी का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी हाशिम उर्फ मामा दूसरा आरोपी अयोध्या यादव और तीसरा आरोपी अश्वनी कुमार को भी पकड़ लिया गया है पकड़े गए तीनों आरोपी चोरी की गई बाइकों को बेचने की योजना बना रहे थे यह ऑटो लिफ्टर गैंग बाइकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य जिलों में बेचता था। पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ चल रही है और भी गाड़ियां बरामद होने की उम्मीद है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज है। हाशिम पर 23, अयोध्या यादव पर 7 और अश्विनी कुमार पर 7 मुकदमे दर्ज हैं।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment