फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 13 अप्रैल 2025 शासन की मंशानुसार भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अपै्रल को “भीमराव आंबेडकर जयन्ती“ राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी
इसी क्रम में विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा रविवार को अपराह्न में शहर जेएनवी रोड तिराहे व रजीपुर कमालगंज पहुँचकर भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति की साफ सफाई की, इसके साथ ही कलेक्ट्रट गेट पर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की भी साफ सफाई की गई।
डीएम ने इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि की उपस्थिति में श्रमदान करते हुए लोगों से भव्यता के साथ डा0 भीमराव आंबेडकर जयन्ती मनाने की अपील की।
डीएम ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जाए तथा कार्यक्रम को धूमधाम से आयोजित कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जाए।
शासन द्वारा स्वतंत्रता के अमृत काल में भीमराव आंबेडकर जयन्ती दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी को “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ की टैगलाइन के अंतर्गत विविध कार्यक्रम उत्सब के रूप में मनाये जाएं।
इस अवसर पर सीडीओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व, नगर पालिका अध्यक्ष, डीडीओ, ईओ नगर पालिक एवं अन्य अधिकारी व पालिका के कर्मचारीगण, सफाई मित्र आदि मौजूद रहे।