पीलीभीत : खतरे के बाद भी पानी से निकाल कर पार हुए विधायक ट्रांस क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं बसपा को छोड़कर भाजपा में हुई शामिल


हजारा। धनारा घाट पेटूंन पुल के रास्ते में शारदा नदी का पानी बह रहा है । शनिवार को पूरनपुर के भाजपा विधायक रास्ते में फंस गए । इस पर उन्होंने गाड़ी को छोड़ दिया । और खुद खतरे के बीच से पार होने के लिए चल दिए । गनीमत रही सुरक्षित कर होकर गांव चलो अभियान में पहुंच सके ।‌ शनिवार को पूरनपुर विधान सभा के ट्रांस क्षेत्र में विधायक बाबूराम पासवान को गांव चलो अभियान के तहत नेहरूनगर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अथिति बनाया गया । कार्यक्रम में पहुंचने के लिए विधायक सुबह शारदा नदी के धनारा घाट पेटूंन पुल होते हुए जा रहे थे । कई जगह बारिश से दलदल हो गया था और नदी का पानी रास्ते पर बह रहा था । खतरा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी ।‌

पीडब्ल्यूडी की ओर से आवागमन पर रोक लगा दी गई । कबीरगंज, टाटरगंज, खजुरिया रूट की यात्री बसें भी बंद कर दी गई । इसके बावजूद विधायक बाबूराम पासवान अपनी गाड़ी से उतरकर खतरे के बीच पानी से गुजरते हुए निकल गए । शारदा नदी पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं की गाड़ी में बैठकर नेहरू नगर चौराहे पर पहुंचे। कार्यक्रम मे शामिल होकर सभा को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डबल इंजन की सरकार जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं चलाकर लाभ दिया जा रहा है ।लोगों का शारदा पर पक्के पुल बनाने का सपना पूरा हो गया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा ट्रांस क्षेत्र में लोगों की भूमधारी अधिकार न मिलने की सबसे बड़ी समस्या है । उससे भी निजात दिलाने के लिए सरकार में प्रक्रिया चल रही है ।

विधायक ने बताया है कि ट्रांस क्षेत्र के श्रीनगर गांव की रहने वाली बसपा नेत्री प्रिंयका कुमारी ने इलाके की सैकड़ो महिलाओं ने संग बसपा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई है । विधायक ने रेखा कुमारी, ममता देवी,अंजली रघुवंशी, अंजू मौर्या, रीना देवी, हुस्न बानो, ज्ञान सती,अंगुरा देवी, इंद्रावती, सविता देवी आदि को धन्यवाद देकर शामिल किया है । कार्यक्रम में रामनगर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, सुरेश शर्मा ,प्रधान पति रामनगर सत्यप्रकाश, अशोक नगर प्रधान पति सूर्य भान मद्धेशिया, मंडल उपाध्यक्ष बृज बिहारी, सिद्धनगर प्रधान पुत्र राज कुमार सिंह, शास्त्री नगर प्रधान मनोज सिंह जी, शमशेर आलम, कबीरगंज साधन समिति के चैयरमेन योगेश कुमार टुन्ना, पूर्व प्रधान जवाहर लाल, सुदामा प्रसाद, राजीव जयसवाल, विनोद सिंह, बबलू गुप्ता, इंद्रजीत सिंह राजपूत, सतीश गुप्ता, भास्कर शाही सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रोहित मिश्रा ने किया।
इनसेट भाजपा में गुटबाजी पर तितर बितर रहे कार्यकर्ता हजारा रामनगर मंडल में भाजपा नेताओं की आपसी गुटबाजी खूब चल रही है । इसको लेकर कई नेताओं ने विधायक से भी कहा है । इसी के चलते गांव चलो अभियान कार्यक्रम में भाजपा के ही कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे थे । गुटबाजी के चलते कई नेता मंच की बजाय पीछे खड़े दिखाई दिए । इतना ही नहीं एक प्रधान विधायक से अपना दुखड़ा सुनाने के लिए कहा । तभी दूसरे ने बात होने नहीं दी। जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा ।

Leave a Comment