द दस्तक 24 न्यूज , हजारा । शासन और प्रशासन द्वारा महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए निर्देश हैं । किंतु हजारा में सरकार की मंशा पर विभाग के लोग पानी फेर रहे हैं । यह आरोप किसी और के नहीं है रामनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष के हैं । जिन्होंने सार्वजनिक रूप से विधायक से की गई है । विधायक ने सीएमओ को मोबाइल पर जानकारी दी है । जिसकी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है । देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार मरीजों को इलाज के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं । किंतु सरकार की मंसा पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है । शनिवार को हजारा क्षेत्र में दौरे पर आए भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के सामने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी गई है । रामनगर के मंडल अध्यक्ष विजय सिंह सहित भाजपाइयों ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाते हुए कहा है । गांवों में तैनात आशा बहन और एएनएम महिलाओं को सरकारी सुविधाएं नहीं दे रही हैं । जबकि उनका शोषण कर लूटा जा रहा है । महिलाओं की डिलीवरी से पहले उन्हें जान माल का खतरा बताकर प्राइवेट में भेजा जा रहा है । आम लोगों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । 2 दिन पहले कोठिया गोंदिया और विजयनगर में मंडल अध्यक्ष विजय सिंह को पीड़ितों ने बताया । जब उन्होंने इसका स्थलीय निरीक्षण किया तो स्वास्थ्य महकमा के लोग हेकड़ी पर उतारू हो गए । शनिवार को विधायक के संज्ञान में मामला आने पर गंभीरता से लिया गया। पीलीभीत सीएमओ आलोक शर्मा को मोबाइल पर बिंदुवार जानकारी दी गई । सीएमओ ने विधायक को मामले की जांच पूरनपुर के एमओआईसी को भेज कर करवाने का आश्वासन दिया ।
रिपोर्ट हरिओम राठौर