लखीमपुर खीरी : सदर चौराहा गोला से बहला फुसलाकर वृद्ध से साइकिल ले उड़ा चोर ?

प्रार्थी शत्रुघ्न लाल पुत्र विष्णु दयाल निवासी सुहेला तहसील गोला गोकर्णनाथ जिला लखीमपुर खीरी के निवासी हैं प्रार्थी दिनांक 8.4.2025 समय लगभग 12:30 बजे सदर चौराहा स्थित जिला सहकारी बैंक में पैसा जमा करने गया था वापसी में सदर चौराहे पर श्री राम जलपान ग्रह पर थकावट दूर करने के लिए रुका जहां से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे बहला फुसलाकर राजेंद्र पुत्र रतनलाल वर्मा और मनोज को कागज देने की बात कही प्रार्थी के मना करने पर कि हम इन लोगों को नहीं जानते हैं यह कहने पर चोर ने मेरी साइकिल मुझसे ले ली और कहा कि मैं कागज देकर आ रहा हूं चाचा हम वापस आपकी साइकिल लौटा देंगे यह कहकर साइकिल लेकर चला गया मेरे 3 घंटे इंतजार करने के बाद भी वह नहीं आया तब मुझे अपनी साइकिल चोरी होने का एहसास हुआ।

संवाददाता – अनुज कुमार गप्ता

Leave a Comment