पूरनपुर द्वारा बड़ी धूमधाम से 134 वीं अम्बेडकर जयन्ती मनाने की तैयारी चल रही है। प्रात:9 बजे पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर से भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पब्लिक इंटर कालेज में ठीक 1 बजे दोपहर विशाल जनसभा में परिवर्तित हो जायेगी।और रात्रि 7 बजे से 12 बजे तक इसी कालेज प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। भारतीय संविधान के शिल्पकार,ज्ञान के प्रतीक,आधुनिक भारत के निर्माता,नारी समाज के मुक्तिदाता बाबासाहब डा.अम्बेडकर के सम्मान को सर्वोपरि मानने वाले सभी अनुयायियों से परिवार सहित अपने इष्ट मित्रों के साथ आने का निमंत्रण प्रचार पत्र व पोस्टर के माध्यम से की गई है। कई विचारक अतिथि व वक्तागणों को आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक गांव व नगर से भारी संख्या में लोगों के आने की तैयारी के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की कृपा करें। जय भीम,जय संविधान,जय भारत निवेदक-जन्मोत्सव आयोजन समिति पूरनपुर
पीलीभीत : 14अप्रैल 2025 दिन सोमवार को गत बर्षों की भांति इस बर्ष भीमहा बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव आयोजन समिति
