लखीमपुर खीरी : बिजली के तारों में स्पार्किंग से लगी आग, लगभग बीस एकड़ फसल जलकर राख

गोला गोकर्णनाथ – तहसील गोला के ग्राम खजुहा, परगना कुकरा में बुधवार को अचानक लगी भीषण आग से लगभग बीस एकड़ फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। इस आगजनी की घटना में कई बीघा में फैली गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आंधी के कारण आग ने देखते ही देखते कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल स्वयं आग प्रभावित क्षेत्र में पहुंचीं और खेतों में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम संजय कुमार सिंह, तहसीलदार सुखवीर सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची और पीड़ित किसानों के परिवार को ढांढस बंधाकर उचित मुआवजा दिलाने की बात की।

डीएम ने गांव पहुंचकर पीड़ित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करते हुए आज ही प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। शासन की मंशानुरूप किसी भी किसान को उसके नुकसान के लिए अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व विभाग पूरी तत्परता से क्षति मूल्यांकन करेगा और नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शाम को बिजली के तारों में स्पार्किंग से आग लगी, जो सूखी फसल और तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका थाऔर भीषण आग से लगभग 20 एकड़ फसल जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment