पीलीभीत : मनमानी तरीके से दो ट्रैक्टर के ओवरटेक में एक स्कूली बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम बूंदीभूड़ में बुधवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। मनमानी तरीके से तेज रफ्तार से दौड़ा रहे दो ट्रैक्टरों के ओवरटेक के चक्कर में एक स्कूली बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को महाराजपुर गांव की रोड पर दो ट्रैक्टर ओवरटेक के चक्कर में तेज रफ्तार से दौड़ रहे थे। उसी समय लगभग दिन में 1 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर को जा रहे 11 वर्षीय छात्र विकास कुमार ट्रैक्टरों की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तथा परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक एक ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। वहीं दूसरे ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं बुरी तरह घायल छात्र विकास को ग्रामीणों व परिजनों द्वारा इलाज हेतु खटीमा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।

इधर घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी रमनगरा को दी गई। जहां पुलिस द्वारा भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उपजिला चिकित्सालय खटीमा को भेज दिया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद बृहस्पतिवार को शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार दोनों ट्रैक्टर चालक एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में तेज रफ्तार से दौड़ रहे थे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर सुखदास पुर कलीनगर क्षेत्र के थे। घटना से ग्रामीणों में जहां शोक की लहर है। वहीं मनमानी तरीके से तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों से भारी आक्रोश भी है। आपको बता दें कि बूंदीभूड़ निवासी विजय कुमार का 11 वर्षीय पुत्र विकास एसबी पब्लिक स्कूल गभिया सहराई में कक्षा 5 में पढ़ता था। रोजाना की भांति बुधवार को भी वह स्कूल गया था और छुट्टी के बाद घर की ओर आ रहा था तभी महाराजपुर गांव में रोड पर सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और परिजन बेसुध हैं। परिजनों ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Comment