पीलीभीत : शारदा नदी धनारा घाट पुल के पास मिले एंड्रॉयड मोबाइल फोन के मालिक की तलाश कर मोबाइल स्वामी को दिया।

पूरनपुर। धनारा घाट पैंटून पुल पर कार्यरत बब्लू मांझी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए धनारा घाट पुल के पास मिले एंड्रॉयड मोबाइल फोन के मालिक की तलाश कर मोबाइल स्वामी को लौटा दिया। मोबाइल फोन मिलने पर मोबाइल स्वामी ने बब्लू मांझी और बच्चे को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। बुधवार को धनारा घाट पैंटून पुल पर तैनात बब्लू मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांस शारदा क्षेत्र के गाँव मुरैनिया गांधीनगर मे स्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक जनपद पीलीभीत निवासी विवेक भारती का मोबाइल फोन धनारा घाट पैंटून पुल के पास गिर गया था। जो कि एक बच्चे को मिला था। बब्लू मांझी के मुताबिक बच्चे को मिले मोबाइल फोन को लेकर मोबाइल फोन के मालिक की जानकारी की गई। जानकारी पर मोबाइल फोन मालिक ने मौके पर पहुँच कर अपना मोबाइल हासिल किया। मोबाइल पाकर प्रधानाध्यापक विवेक भारती ने बब्लू मांझी की ईमानदारी की सराहना करते हुए बब्लू माँझी और बच्चे को नकद राशि पुरुस्कार के रूप में देकर पुरुस्कृत किया।

Leave a Comment