लखीमपुर खीरी : संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ने मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में असंग देव भक्ति भवन का किया शिलान्यास ?

मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया,उन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि हमें क्या बनना है क्या हमने यह पहचाना है,इसे समझना जरूरी है,देशभक्त हो या देव भक्ति,व्यक्ति बाहर के ही जीवन में अटक जाता है,मैं और मेरा मैं अटक जाता है,संघ प्रमुख ने राष्ट्रीय सुरक्षा एकता अखंडता एवं प्राकृतिक आपदा के समय में समाज को साथ लेकर संघ के योगदान के चलते समय-समय पर देश के विभिन्न प्रकार के नेतृत्व में संघ की भूमिका की प्रशंसा भी की। संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिया गया उद्बोधन विकसित भारत के निर्माण की यात्रा में युवाओं को सेवा व समर्पण के लिए प्रेरित करने वाला रहा।
इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय श्री मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति और उनके ओजस्वी संबोधन से सभी को प्रेरणा एवं ऊर्जा प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम में आश्रम के प्रबंधक प्रवीण दास व संत असंग देव जी ने उन्हें गुलदस्ता देकर व अंग वस्त्र ओढाकर संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी को सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री अजय मिश्रा टैनी,विधायक श्री अमन गिरी,विधायक श्री सोनू सिंह,विधायक श्री रोमी साहनी व जिले के कई गणमान्य व्यक्ति व आश्रम स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment