पीलीभीत : विकासखण्ड मरौरी के ग्राम पंचायत सैदपुर में गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की देखरेख में गेहूॅ की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन को लेकर विकासखण्ड मरौरी के ग्राम पंचायत सैदपुर में गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने सैदपुर के कृषक माखन लाल के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई। इसके बाद उन्होंने गेहूं की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 24.800 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के सैदपुर गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी अपर सांख्यिकी अधिकारी से ली। साथ में अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा व किसान पंजीकरण अवश्य कराए जिससे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय कानूनगो तेज बहादुर गंगवार, लेखपाल देवेन्द्र सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी पंकज सिंह, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद सिंह, ग्राम प्रधान शुभम मौर्य, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के अंतर्गत इफ़को टोकियो कंपनी के जिला प्रतिनिधि महेन्द्र भारती, तहसील समन्वयक महेन्द्र वर्मा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment