फर्रुखाबाद:विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद को प्राप्त हुई नई 17 एम्बुलेंस।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)07 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद को प्राप्त नई 17 एम्बुलेंस (108 एम्बुलेंस सेवा 08 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा 09) को मुकेश राजपूत सांसद एवं सुशील शाक्य विधायक विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर द्वारा 07 अप्रैल 2025 को डा0 राम मनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद के प्रशासनिक भवन के सामने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। 102 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय लाने एवं वापस घर पहुंचाने तथा 108 एम्बुलेंस सेवा दुर्घटनाओं में ग्रसित मरीजों को पास के चिकित्सा इकाई में पहुंचाने का कार्य करती हैं। नई एम्बुलेंस मिलने से जनसामान्य को त्वरित सेवायें मुहैया करायी जा सकेंगी। उस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अवनीन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा० प्रमोद कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल एम्बुलेंस डा० दीपक कटारिया एवं डा० आर०सी० माथुर तथा जिला प्रोग्राम मैनेजर विजय चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment