लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – ब्लॉक संसाधन केंद्र कंजा में सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ सम्मान….

सेवानिवृत हुए शिक्षकों का हुआ सम्मान
गोला गोकर्णनाथ –
ग्राम कंजा ब्लॉक संसाधन केंद्र कंजा में सेवानिवृत हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इसमें सभी सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सभी सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया और धार्मिक पुस्तक भेंटकर सभी सेवानिवृत शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम जी व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री विजयपाल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षकों को अपने अनुभव साझा करते रहना चाहिए व सभी सेवानिवृत शिक्षकों के कार्यकाल की जमकर सराहना भी की।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री श्री अनूप शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजयपाल वर्मा ने किया।
इस मौके पर कविता सेन,अनुरागिनी वर्मा,हरिकेश बहादुर शर्मा, नयन कुमार तिवारी,राजीव कुमार,अवधेश कुमार वर्मा,नीरज पटेल समेत तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment