पीलीभीत:नारी शक्ति क्लब’ द्वारा एक माह के लिए नि:शुल्क सौन्दर्य निखार शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता की पत्नी कल्पना गुप्ता ने किया ।

पूरनपुर /पीलीभीत: पकड़िया चौराहे पर नगर पालिका परिषद पूरनपुर द्वारा नव निर्मित दुकानों के ऊपर हॉल में ‘नारी शक्ति क्लब’ द्वारा एक माह के लिए नि:शुल्क सौन्दर्य निखार शिविर लगाया गया है। जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता की पत्नी कल्पना गुप्ता के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षिका मंजू शर्मा एवं रुचि शर्मा ने बच्चों को थ्रेडिंग करना सिखाया। निश्चित रूप से इस प्रशिक्षण से बच्चियाँ आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
     इस शिविर की व्यवस्था में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता का सहयोग रहा जिसके किए क्लब द्वारा उनका विशेष आभार व्यक्त किया गया।
क्लब की सचिव अंजली गुप्ता और कोषाध्यक्ष सलोनी गुप्ता का इस शिविर की रूपरेखा में विशेष योगदान रहा।
शिविर में पूर्व अध्यक्ष सविता खण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्ष मीरा गुप्ता, डॉ नीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, दीपिका गुप्ता, रंजीत कौर आदि उपस्थित रहे। आगे नारी शक्ति द्वारा इसी प्रकार के अन्य नि:शुक्ल शिविर भी विचाराधीन हैं।

Leave a Comment