गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका परिषद कार्यक्रम मैं आए अतिथियों और गोला नगरवासियों का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला रिंकू ने एक दूसरे के गले मिलकर, अतिथियों का माल्यार्पण कर व तिलक वंदन कर स्वागत किया गया ब होली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न मिश्रा जी ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह व लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला रिंकू आदि ने संबोधित किया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा होली पर्व ऐसा पर्व है यदि किसी से मतभेद हो जाए तो वह होली के बहाने दूर किया जा सकता है। रिंकू शुक्ला को मेहनत करने वाला व्यक्ति बताया और अपने कार्य के नाते उन्होंने अपनी पहचान बनाई है ,भगवान करे यह बहुत आगे तक जाएं आदि बातें समारोह में कहीं। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विनोद जी, नगर पालिका मैलानी अध्यक्ष प्रतिनिधि भवानी शंकर महेश्वरी ,सुरजनलालवर्मा, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी,अशोक सक्सेना,सभासद नानकचंद्र वर्मा,विश्वनाथ सिंह,बैजनाथ अग्निहोत्री,केशव अग्रवाल,कौशलअग्रवाल,अवधेश मिश्रा,व हजारों की संख्या में सम्मानित नगरवासी व महिलाएं उपस्थित रही।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता