फर्रुखाबाद का प्राचीन फुलवा आलू को मिलेगा जीआई बढेगी किसानों की आमदनी, कृषि निर्यात बैठक का हुआ आयोजन।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 मार्च 2025 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में उ०प्र० कृषि निर्यात नीति 2019 के प्राविधानान्तर्गत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक दिनांक-21.03. 2025 को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की गयी। जनपद के कृषि उत्पाद फुलवा आलू का स्वाद अब दुनियां के लोग चख सकेंगे, जिससे फर्रुखाबाद के स्थानीय किसानों, व्यापारियों सहित अन्य हितधारकों की आमदनी बढेगी। उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के सम्बंध में जानकारी देते हुए जनपद में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन और नीति के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात दायित्व सिद्ध होने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आदि के सम्बंध में चर्चा व समीक्षा की गई। बैठक में गिरीश चन्द्र, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, सदस्य सचिव जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई फर्रुखाबाद ने उ०प्र० कृषि निर्यात नीति 2019 अन्तर्गत दिये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहनों के बारे में बताया कि निर्यात क्लस्टर गठन न्यूनतम 50 हेक्टेयर हेतु रू0 10 लाख, कृषि उत्पादों व प्रसंस्कृत वस्तुओं के निर्यात हेतु परिवहन अनुदान वास्तविक भाड़े का 25 प्रतिशत, अथवा प्रतिवर्ष अधिकतम रू0 20 लाख प्रति निर्यातक, निर्यात करने पर मण्डी शुल्क व विकास सेस पर छूट, कृषि निर्यात पाठयक्रम संचालित करने वाले राजकीय संस्थानों को भी फीस हेतु प्रोत्साहन तथा नवीन प्रसंस्करण इकाइयों हेतु टर्न ओवर का 10 प्रतिशत अथवा 25 लाख प्रतिवर्ष 05 वर्षों तक प्रोत्साहन देय है। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, आलू विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मण्डी सचिव, फर्रुखाबाद, जी०एम० चीनी मिल कायमगंज के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक मत्स्य, डी०डी०एम० नाबार्ड, प्रगतिशील किसान, निर्यातक श्री सुधीर कुमार शुक्ला, आयोजक ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।