पीलीभीत : अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

पूरनपूर : शुक्रवार को हरिबाबू के प्लॉट निकट सिरसा चौराहा पर प्रदेश स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, विशिष्ट अतिथि पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, एसडीएम पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह,विधायक पुत्र रितुराज पासवान, तहसीलदार हबीबुर्रहमान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नगर अध्यक्ष भाजपा हर्ष प्रधान के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। उसके उपरांत भसीन इंटरनेशनल स्कूल एवं आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसकी सभी अतिथियों ने खूब प्रशंसा की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हरदोई और मझोला क्लब के मध्य खेला गया। डायमंड क्लब के अध्यक्ष महेश आज़ाद ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीम प्रतिभाग करेंगी जिसका समापन 26 मार्च को किया जाना है। उद्घाटन मैच में दोनों ही टीमों में घमासान मुकाबला चला जिसमें दोनों ही टीमें गोल करने के लिए संघर्ष करती रहीं परन्तु मध्यांतर तक कोई टीम गोल नही कर सकी। लम्बे संघर्ष के बाद मैच के 47 वें मिनट में हरदोई ने पैनाल्टी कार्नर में कप्तान जतिन के हाथों शानदार गोल दागे जाने पर बढ़त बना ली। अंतिम क्षणों में मझोला के प्रकाश सिंह ने शानदार फील्ड गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। उसके बाद मैच बराबरी पर हो जाने के कारण पेनाल्टी शूटआउट कराये गए जिसमें हरदोई ने जीत दर्ज़ की।

इस मैच के निर्णायक मनोज कुमार एवं मुमताज़ अली रहे तथा मैच का आँखों देखा हाल राजीव सक्सेना एड. आशीष मिश्रा, दिनेश आज़ाद ने सुनाया। टेक्निकल टेबल पर एम. अहमद, राजेश आज़ाद उपस्थित रहे। साथ ही मैच के दौरान घायल होने पर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर से अनुज पाण्डेय, डीसीपीएम उत्तम सिंह, प्रशांत आज़ाद रहे। प्रतियोगिता की समस्त व्यवस्थाओं में नगर पालिका परिषद पूरनपुर महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
इस उद्घाटन मुकाबले को देखने के लिए प्रमुख रूप से संजय सक्सेना एड.,सभासद सौरभ सक्सेना ‘रासू’, सभासद सूरज बाथम, सुरेश कौशल, राजेश गौतम, प्रधानाचार्य (पीआईसी ), अमन सक्सेना, अश्वनी सक्सेना, अखिलेश शुक्ला, बृजकिशोर सक्सेना, आलोक सक्सेना, नितिन सक्सेना, वासु सक्सेना, दुर्गेश सक्सेना,राजा भारद्वाज, रोहित आज़ाद ऋषि आज़ाद, रजनी वर्मा, राजेश कश्यप, विवेक तिवारी, सलिल आज़ाद आदि लोग उपस्थित रहे।