लखीमपुर खीरी : शारदा नगर के मझरा फॉर्म में वन विभाग की टीम ने एक और तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है। इलाके के ढकवा गांव में एक बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार भी बनाया था उसके बाद गंगाबेहड गांव के रहने वाले मुनव्वर के 12 वर्षीय बेटे को गन्ने के खेत में खींच ले गया था जिससे बच्चे की मौत हो गई थी।
दो मौतों के बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरे, जाल ,ट्रिपिंग कैमरे लगाकर मझरा फॉर्म में दो तेंदुओं को पिंजरे में कैद कर लिया था। ग्रामीण व राहगीर फिर भी तेंदुआ व शावक देखे जाने की बात कह रहे थे।जिससे वन विभाग ने कैमरे लगा दिए, गुरुवार की रात मझरा फॉर्म में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फिर कैद हो गया।
तीन तेंदुआ पकड़े जाने के बाद भी ग्रामीण व राहगीर दहशत में है, ग्रामीणों व राहगीरों का कहना है कि जंगल में अभी भी इनके शावक मौजूद हैं।
पकड़े गए तेंदुए की उम्र 2 साल और मादा है तेंदुआ स्वास्थ्य परीक्षण में पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता
लखीमपुर खीरी में तेंदुए का खौफ – वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर आदमखोर को पकड़ा
