पीलीभीता; चार छात्रों के अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में नाम आने पर परिवारजनों एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है

पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के चार छात्रों के अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में नाम आने पर परिवारजनों, विद्यालय एवं तहसील पूरनपुर का नाम रोशन किया है। परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों ने खुशी जताकर छात्रों के घर जाकर मिष्ठान वितरण किया एवं छात्रों को शुभकामनाएं दी।

ब्लॉक पूरनपुर क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा के रामनिवास कुशवाहा के पुत्र प्रिंस कुशवाहा गांव के ही विद्यालय में कक्षा आठ में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। छात्र प्रिंस कुशवाहा की माता माया देवी ने बताया कि वह कक्षा 8 में अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए काफी दिनों से उत्सुक था। जिससे वह घर पर अथक परिश्रम कर रहा था। पढ़ाई में अथक प्रयास देख घर पर पढ़ाई के प्रति दिन-रात उसकी हौंसला हफजाई माता समय-समय पर करती रहती थी।

जिससे बेटे के चेहरे पर मुस्कान छाई रहे। इधर छात्र के ताऊ एवं समाज सेवी मीडिया प्रभारी रामगोपाल कुशवाहा ने छात्र की लगन को देखते हुए उसे प्रतिदिन पढ़ने का सदैव उसका उत्साह वर्धन किया। जिसके परिणाम स्वरूप छात्र ने यह पहली परीक्षा देकर उपलब्धि प्राप्त की है। छात्र ने अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर जिले की रैंक में दूसरा नाम आने पर परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों में रामगोपाल कुशवाहा, रामनिवास कुशवाहा, माया देवी एवं गांव के जनप्रतिनिधियों आदि ने छात्र को मिष्ठान खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों की कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई सरकार द्वारा निःशुल्क दी जाएगी। इसके अलावा गांव दुधिया खुर्द के संजय कुमार की पुत्री अर्पिता कुशवाहा, चंदिया हजारा के उत्तम मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल और श्याममल हलधर के पुत्र सूजल हलधर ने अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर परिवारजनों, गांव, विद्यालय एवं तहसील पूरनपुर का नाम रोशन किया है। परिवारजनों ने खुशी जताकर उत्तीर्ण हुए छात्रों को मिष्ठान खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।