फर्रुखाबाद:प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपने पत्रकार साथियों के साथ पहुचे। एवं माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा। आपको अवगत कराना है कि 8 मार्च 2025 शनिवार को दिन दहाड़े कानपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के सीतापुर के तहसील संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों में भय के साथ रोष व्याप्त है। संगठन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन इस प्रकार है

1- मृतक संवाददाता के हत्या में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए व उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।

2- संवाददाता राघवेंद्र के हत्या में शामिल दोषियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला कर जमीदोज कराया जाए ताकि किसी भी पत्रकार के साथ इस तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो सके।

3 मृतक संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई के आश्रितों को शासन स्तर से 25 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए।

4- उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए ताकि पत्रकारों के मन में किसी भी प्रकार का भय उत्पन्न ना हो और वह सुरक्षा के साथ शासन की मंशा के अनुरूप निर्भीक होकर समाचारों का प्रकाशन कर सकें।

 इरशाद अली,दानिश खाँन, शाहनवाज खान, विनय सक्सेना, दीपक तिवारी, ताहिर खान, विकास दुबे, अनिल, मदनलाल गौड़, आलोक, ज्ञान चंद्र आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment