गोला गोकरननाथ खीरी। प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी गोला को सौंपा। जिसमें सीतापुर के महोली कस्बे के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कहा गया है पत्रकारों पर आये दिन कहीं न कहीं हमले या उनकी हत्यायें की जा रही है। सीतापुर जिले के महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या की गई है। इससे पत्रकार जगत में आक्रोश है, और पत्रकारों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। इस हत्याकांड का प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया घोर विरोध करती है और मांग करती है कि घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। मृतक आश्रित को 50 लाख रुपया मुआवजा, एक आश्रित को सरकारी नौकरी और परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था कर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। अंत में कहा गया है कि शीघ्र ही इन सब का हल निकाला न गया तो प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के पत्रकार महोली पहुंचकर बड़े पैमाने पर धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और भूख हड़ताल करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष करन सिंह, मनदीप वर्मा कामता सिंह कुशवाहा सुरेंद्र शर्मा रफी अहमद मनीष शर्मा आशीष राठौर आलोक श्रीवास्तव मूलचंजीद भारद्वाज सचिन शर्मा योगेंद्र प्रजापति नरेंद्र अग्निहोत्री, फराज खान प्रदीप सिंह रघुनायक, अजीत जैन लक्ष्मण प्रसाद,नफीस, कौशल शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।
संवाददाता अनुज कुमार गुप्ता
जनपद लखीमपुर खीरी प्रेस जर्नलिस्ट आफ इंडिया ने मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी गोला को सौपा
