फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) जनपद में देशी शराब की 219, कम्पोजिट शाप की 83, मॉडलशाप की 02 व भांग की 08 दुकानों का आवंटन ई-लाटरी द्वारा दिनाक 06 मार्च 25 को कलेक्ट्रेट सभागार में समय 10:00 बजे 11:45 तक जनपद की लाइसेसिंग कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी/कलेक्टर, व पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य व जिला आबकारी अधिकारी/सचिव की उपास्थिति में नोडल आफिसर / आब्जर्वर मण्डलायुक्त के पर्यवेक्षण में किया जायेगा। । जनपद की कुल 312 दुकानों पर 2870 आवेदन अर्ह पाये गये है। सभी आवेदको का प्रवेश उनके ऑनलाइन फार्म भरने पर ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप को देखकर दिया जायेगा। लॉटरी स्थल / कलेक्ट्रेट सभागार में प्रवेश 09:00 बजे प्रातः से प्रारम्भ कर दिया जायेगा जिससे 09.30 से कार्यवाही प्रारम्भ कर 10.00 बजे ई-लाटरी द्वारा दुकानों का व्यवस्थापन समयान्तर्गत हो सके। लॉटरी स्थल की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तकनीकी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। ई लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं शुचिता के सम्पन कराया जायेगा। आवंटन उपरान्त आवंटन पत्र कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ से दिनांक 06 मार्च 25 को ही प्राप्त करना अनिवार्य होगा तथा तीन दिवस में सभी आवंटित दुकानों के अनुज्ञापियों को समस्त / सम्पूर्ण लाइसेंस फीस वेसिक लाइसेंस फीस ऑन लाइन जमा करना अनिवार्य होगा। चयनोपरांत चयनित आवेदकों को ई-लाटरी पोटल से जनरेटेड आवंटनादेश प्राप्त कराये जायेंगे तथा ई-लाटरी पोर्टल पर आवेदक के लॉग इन में यह प्रदर्शित होगा कि उसको कौन-कौन सी दुकाने आवंटित हुयी है साथ ही आवेदक को उसके मोवाइल नम्बर पर चयनि होने सम्वन्धी मेसेज भेजा जायेगा।
फर्रुखाबाद:नई आबकारी नीति 2025-26 के अन्तर्गत दिनांक 6 मार्च को कलेक्ट्रेट में 10 बजे से 11.45 तक होगा। ई लॉटरी द्वारा शराब दुकाना का व्यवस्थापन।
