जनपद लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ में बाबा खाटू श्याम की धूमधाम से निकाली गई भव्य निशान यात्रा


गोला गोकर्णनाथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाबा श्याम दीवाने समिति के तत्वाधान में श्याम प्रेमियों द्वारा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा जो नीलकंठ मैदान से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो द्वारा होते हुए कंजा बरम बाबा खाटू श्याम दरबार पहुंची इस निशान यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने अपने हाथों में झंडे लेकर इस निशान यात्रा में अपनी सहभागिता की व बाबा खाटू श्याम दरबार पहुंचकर बाबा को अपना निशाना चढ़ाया और खाटू श्याम बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई तत्पश्चात विशाल भंडारे के साथ इसका समापन किया गया व भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर श्याम प्रेमियों ने पुण्य कमाया इस निशान यात्रा में श्याम दीवानी समिति के समस्त पदाधिकारी व श्याम प्रेमी मौजूद रहे

संवाददाता :अनुज गुप्ता

Leave a Comment