फर्रुखाबाद:दिव्यांगजनों को कृत्रिम सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु 03 से 10 मार्च 2025 तक सभी विकास खण्डों में शिविर का आयोजन होगा।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मार्च 2025 को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जन प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति मे राजकीय संकेत विद्यालय फतेहगढ़, फर्रुखाबाद में पात्र दिव्यांगजनों को 184 ट्राईसाइकिल, 35 हियरिंग एड (कान की मशीन), 20 स्मार्ट केन, 95 जोडी बैसाखी एवं एमआर किट का वितरण किया गया। कार्यकम में विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, सदस्य राज्य दिव्यांग बोर्ड अभिषेक त्रिवेदी, जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा आशीष दुबे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व दिव्यांग लाभार्थी उपस्थित रहे।

समारोह में विधायक अमृतपुर एवं भोजपुर के द्वारा दिव्यांगजनों का हौसला अफजाई करते हुये अवगत कराया गया कि उपकरण प्राप्त करने के बाद इसका सही दिशा में उपयोग करते हुये अपने जीवन को सफल बनाये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को उत्थान के लिये विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है इसी कम में एल्मिको कानपुर द्वारा जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु दिनांक 03 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक सभी विकास खण्डों में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां दिव्यांगजन पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते है। दिव्यांगजनों द्वारा ट्राईसाइकिल आदि उपकरण प्राप्त कर उनके चेहरे खिल उठे।

Leave a Comment