फर्रुखाबाद: डॉ राममनोहर लोहिया स्मारक पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एव बालन्टियर्स ने सफाई अभियान चलाया।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मार्च 2025 आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह जी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में डा राममनोहर लोहिया स्मारक आवास विकास कॉलोनी पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एव बालन्टियर्स ने सफाई अभियान चलाया तदोपरांत डॉ राम मनोहर लोहिया जी की मूर्ति पर फूल मलाई चढ़ाई, राम मनोहर लोहिया के जीवन पर परिचर्चा की और तिरंगे को सलामी देते हुए संविधान की प्रस्तावना पढ़कर, राष्ट्रगान ऊंची आवाज में आयोजित किया। इस अवसर पर इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी समय-समय पर रचनात्मक कार्य करते हैं तिरंगा शाखा के अंतर्गत नदियों तालाबों पार्कों की साफ सफाई महापुरुषों के स्मारकों पर श्रमदान, वृक्षारोपण , जागरूकता अभियान जैसे काम समय-समय पर करते रहते हैं। इसी के अंतर्गत आज फर्रुखाबाद की धरती के कर्म योद्धा डॉ राम मनोहर लोहिया जी के स्मारक स्थल पर हम सभी लोग साफ सफाई झाड़ू पोछा तथा उनके जीवन के बारे में चर्चा कर रहे हैं। हम सभी को अपने महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए, उनके किए गए कार्य हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं । संविधान भारत का सबसे पवित्र ग्रंथ है, सभी को इसको पढ़ना चाहिए तथा नियम कानून का पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम लोग सेना में भी शहीदों के स्मारकों का विशेष ख्याल रखते रहे हैं। देश की राजनीति में भी सफाई का काम करेंगे ,झाड़ू हम सभी को एकजुट करने का काम कर रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अवनीश सिंह तोमर ने कहा की फर्रुखाबाद में सार्वजनिक स्थलों पर लगे वाटर कूलर स्मारकों की साफ सफाई की हालत बहुत देनी है जगह-जगह पर पूर्ण की अंबार लगे हैं मच्छर और मक्खियों जनित बीमारियां लगातार बढ़ रही है जनप्रतिनिधियों को साफ सफाई तथा उनके रखरखाव पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है हम लोग पूरा सहयोग करेंगे,  वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता शैलेंद्र सिंह भदोरिया, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्याम पाल सिंह ,अधिवक्ता प्रकोष्ठ  जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष सिद्धराम यादव ,अन्कुश  नगर अध्यक्ष एडवोकेट अन्कुश सिंह चौहान शिक्षक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कुमार, आईटी सेल प्रभारी अंकित शाक्य, विजय सिंह चौहान, रामबाबू शुक्ला, वैभव प्रताप शाक्य , विजय कुमार यादव, आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया जी अमर रहे , भारत माता की जय , संविधान जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद जैसे दिन जैसे गगनचुंबी नारों का उद्बोधन भी किया गया।

Leave a Comment