(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मार्च 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा निर्माणाधीन वृहद गौशाला पहाड़पुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गौशाला में गायों के लिये बनी नादों की फिनिशिंग सही कराई जाये, गौशाला की जमीन समतल कराई जाये,स्टोर रूम की टिनशेड की छत के पाईपों पर पेंटिंग कराई जाये, गौशाला में बिछाये गये खड़ंजे को ऊँचा कराया जाये, गौशाला की खाली पडी जमीन पर बृक्षारोपण कराया जाये,गौशाला के शौचालय के फर्श का ढलान सही कराया जाये,गौशाला से संबद्ध जमीन की मनरेगा से समतलीकरण करा के फेंसिंग कराई जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, डीडीओ श्याम कुमार तिवारी, डीसी मनरेगा, बीडीओ, व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद:निर्माणाधीन वृहद गौशाला पहाड़पुर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश।
