(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मार्च 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा कंपिल के धौपुरा में पर्यटन विभाग के निर्माणाधीन कथा पंडाल व द्रोपदी कुंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कार्य की गुडवत्ता अत्यंत खराब पाई गई, चबूतरे की मोल्डिंग खराब पाई गई फर्श पर लगी टाइल्स चटकी पाई गई, लगाये गये कोटा स्टोन की क्वालिटी निम्न स्तर की पाई गई, साइड पर लगी रेलिंग की फिटिंग सही नही पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी व्यक्त की गई व समस्त कार्यो की तकनीक टीम बना कर जाँच कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी द्वारा कंपिल के धौपुरा में पर्यटन विभाग के निर्माणाधीन कथा पंडाल व द्रोपदी कुंड का किया निरीक्षण।
