ताखा में एक नाबालिक द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कर में बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घटना थाना उसराहार क्षेत्र के ऊसराहार- भरथना मार्ग पर हुई है मध्य प्रदेश के कार चालक अभिनय कौशल उर्फ सोयम गुप्ता निवासी ऊसराहार ने सामने से आ रही हीरो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो बाइक सवार अंकित यादव 20 वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं अंशुल यादव 19 वर्ष को पी जी आई सैफई रेफर किया गया है दोनों युवक सरसों की कटाई के लिए मशीन लेने जा रहे थे थाना उसराहार प्रभारी मंसूर अहमद के अनुसार कर चालक नाबालिक फरार हो गया वहीं दोनों गाड़ियां कब्ज में ले ली गई है परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है
इटावा: में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल नाबालिक कार चालक ने मारी बाइक में टक्कर
