(द दस्तक 24 न्यूज़) यूपीसीडा द्वारा प्रदेश के चौतरफा अग्रणीय एवं पिछड़े जनपदों में लगातार औद्योगिक निवेश स्थापित कराये जाने हेतु कतिबद्ध है तथा इसी क्रम में लगातार अथक प्रयासों से निवेशकों हेतु भूमि बैंक तैयार कर रहा है व निवेशकों की मांग के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र में एक ही स्थान पर सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु लगातार 24×7 निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे कि देश एवं विदेश के उद्योगों को समय से प्रदेश में भूमि उपलब्ध हो सके व उनके द्वारा उद्योगों की शीघ्र स्थापना किये जाने से प्रदेश की जीडीपी ग्रोथ को मुख्यमंत्री के संकल्प कि प्रदेश 01 ट्रिलियन इकानमी के शिखर पर पहुंचे, उस उद्देश्य को पूर्ण करने में यूपीसीडा अग्रणीय एवं संकल्पबद्ध है।
यूपीसीडा द्वारा प्रदेश में उद्योगो हेतु उपलब्ध करायी जा रही भूमि के कम में जनपद फर्रुखाबाद निवेशकों की पहली पसंद बन गयी है, जिस कम में लगातार एक ही वर्ष में दूसरी सुपर मेगा इकाई मेसर्स वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रेन्टस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में 600 करोड़ से अधिक निवेश किए जाने हेतु यूपीसीडा द्वारा 40 एकड़ भूमि कम्पनी को आवंटित की गयी। कम्पनी भोपाल, मध्य प्रदेश की पृष्ठभूमि से उत्तर प्रदेश में अपनी आलू, मक्का एवं ग्रेन्स आधारित डिस्टिलरी एवं ब्रूरी की 700 टन प्रति दिन तथा 200 किलो लीटर प्रतिदिन की क्षमता उत्पादन के साथ, स्टार्च पाउडर, ग्लूटेन, मकई का तेल, इथेनॉल, Co2 से युक्त एकीकृत स्टार्च प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने जा रही है, जिसमें एक हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। आवंटी कम्पनी देश की बहुचर्चित कम्पनी सोम डिस्टिलरीज एवं ब्रूरीज कम्पनी की सिस्टर कन्सर्न कम्पनी है, जिनका उत्पाद देश में हन्टर एवं अन्य नामो से चर्चित है। कम्पनी द्वारा अपने उत्पाद हेतु फर्रुखाबाद एवं आसपास के अन्य जनपदों से मक्का को कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जायेगा, जिससे कि आसपास के किसान भाईयों की आय में भी वृद्धि होगी साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा तथा जनपद फर्रुखाबाद औद्योगिक हब के रूप में देश में पहचान प्राप्त करेगा। यूपीसीडा द्वारा आवंटियों को प्रदेश में समय से भूमि उपलब्ध करा रहा है। इसी कम में उक्त भूमि को कम्पनी को मात्र 10 दिन में भूमि आनलाईन फास्टट्रैक आवंटित की गयी। कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा मशीनरी इत्यादि उपकरणों का आर्डर दिया जा चुका है एवं माह अप्रैल 2025 से निर्माण कार्य प्रारम्भ करते हुए 02 वर्ष में नवम्बर 2026 तक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
जनपद फर्रुखाबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्र खेमसेपुर मेगा, सुपर मेगा जैसी इकाईयों / कम्पनियों की पसंद बनती जा रही है। इसी कम में एफ०डी०आई० कम्पनी इण्डोरामा वेन्चर्स द्वारा वरूण बेवरेजेज लि० जोकि देश में पेप्सी कम्पनी के उत्पादों का उत्पादन करती है, के लिए प्लास्टिक रिसाईकिल्ड कर बोतलें बनाये जाने हेतु ज्वाइंट 550 करोड की परियोजना 65 एकड़ भूमि पर स्थापित कर रही है। कम्पनी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, इसके अतिरिक्त अन्य छोटी-छोटी इकाईयों द्वारा भी टायर पायरलोसिस एवं प्लाईवुड की इकाई औद्योगिक क्षेत्र में युद्ध स्तर पर निर्माणाधीन है तथा शीघ्र ही उत्पादन प्रारम्भ होगा।
यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खेमसेपुर में अवस्थापना सुविधाए जैसे कि 30 मीटर चौडी सड़के एवं नालियां, 132 केवी सबस्टेशन, सीईटीपी प्लान्ट, एलईडी स्ट्रीट लाईटस एवं स्वागत द्वारा निर्मित कर बेहतर इन्फ्राट्रक्चर मुहैया कराया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र भूगोलिक रूप से जी.टी. रोड से 10 किलोमीटर तथा कानपुर और आगरा के मध्य पर स्थित है। यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सीईओ श्री मयूर माहेश्वरी ने कहा कि यूपीसीडा द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए भूमि उपलब्ध करायी जा रही है वही साथ ही, मेगा एवं उससे उच्च श्रेणियों के निवेशकों से लगातार उनकी मांग के अनुरूप समन्वय किया जा रहा है व समय से उद्योगों के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु यूपीसीडा संकल्पित है। इसी क्रम में उक्त कम्पनी को फास्टट्रैक एलाटमेंट के तहत भूमि आवंटित की गयी है व साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में उच्च श्रेणी का इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जा रहा है। मा० मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश को एक ट्रिलियन इकानमी के शिखर पर पहुंचाये जाने व प्रदेश को देश एवं विदेशों में इकनामिक हब के रूप में पहचान दिलाये जाने हेतु यूपीसीडा लगातार प्रयासरत है। इस परियोजना के स्थापना से न केवल राज्य के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने में भी सहायक होगी।