(द दस्तक 24 न्यूज़) आज जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक अस्थान खिमसेपुर से सम्बन्धित समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिसका निस्तारण हेतु यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा जनपद के उद्यमियों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत आवेदन कराने हेतु प्रोत्साहित किया साध ही व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री जगमोहन के उद्योग हेतु ऋण न करने पर उपायुक्त उद्योग को प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। फर्रुखाबाद वस्त्र छपाई जरा बिजली काटने समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिसके सम्बन्ध में प्रदूषण विभाग को अलग से बैठक कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग आदि उपस्थिति रहे।
फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न।
