कासगंज: बहुजन समाज के लोगों ने महान संत गोडसे की जयंती मनाई गई

कासगंज :- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महान संत गाडगे महाराज की जयंती मनाई। कासगंज पटियाली विधानसभा बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में डॉ.श्री विजेन्द्र कुमार शाक्य जी के आवास पर बघराई रोड दरियावगंज स्टेशन असहायों व गरीबों के मसीहा महान संत एवं समाज सुधारक श्री गाडगे महाराज जी की जयंती मनाई गई श्री गिरीश चंद्र दिवाकर जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद हसन विधानसभा प्रभारी पटियाली ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें कहा कि गाडगे महाराज का जीवन हमे सादगी, सेवा और समाज सुधार का संदेश देता है
बबलू गौतम अध्यक्ष 102 विधानसभा पटियाली ने बताया कि गाडगे महाराज ने अंधविश्वास और कुर्तियो का विरोध किया और लोगो को तर्कसंगत और वैज्ञानिक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया
डॉ.श्री विजेन्द्र कुमार शाक्य ने बताया कि गाडगे महाराज ने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा को अपना धर्म माना उपस्थित रहे श्री खुश दयाल गौतम विधानसभा सचिव पटियाली, डॉ.श्री रामआसरे,श्री राजीव दिवाकर विधानसभा कोषाध्यक्ष, श्री साहिल वाल्मीकि वरिष्ठ कार्यकर्ता,डॉ.श्री के.डी सिंह शाक्य,श्री बलवीर सिंह शाक्य, श्री नरेंद्र कुमार दिवाकर,श्री ब्रजेश कुमार,श्री शिवपाल सिंह बघेल, आदि पदाधिकारी एवं समर्थक उपस्थित रहे

Leave a Comment