(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 फरवरी 2025 को गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग हेतु 20 से 31 मार्च 2025 तक संचालित विशेष अभियान के सम्बन्ध में आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियान को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अरविन्द कुमार मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, डा० अवनीन्द्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। गैर संचारी रोगों (एनसीडी) (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन कैन्सर, बच्चेदानी के मुंह का कैन्सर एवं मुख कैन्सर) की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया, कि जनपद में कार्यरत 1524 आशाओं द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में ई-कवच एप्लीकेशन के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक उम्र के जनमानस का सी-बैक (कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेन्ट चेकलिस्ट) पंजीकरण किया जा रहा है।
इसके उपरान्त जनपद में कार्यरत समरत कम्युनिटी हेल्थ आफीसर (157) और एएनएम (279) द्वारा गैर संचारी रोगों (एनसीडी) (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन कैन्सर, बच्चेदानी के मुंह का कैन्सर एवं मुख कैन्सर) की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग उपरान्त सकारात्मक लक्षण वाले मरीजों का चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है। वर्तमान समय में आशाओं द्वारा पंजीकृत 761584 के सापेक्ष कुल 503532 व्यक्तियों का सी-बैक फार्म (कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेन्ट चेकलिस्ट) पंजीकृत किया जा चुका है। इसी प्रकार कम्युनिटी हेल्थ आफीसर और एएनएम द्वारा कुल 179275 मरीजों की गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, मण्डल स्तर पर जनपद फर्रुखाबाद की रैंक 02 और राज्य स्तर पर रैंक 22वीं है।जिलाधिकारी द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि उक्त अभियान में राज्य स्तर से प्राप्त दैनिक लक्ष्य के अनुसार सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्य कराते हुये प्रगति में शत-प्रतिशत सुधार कराना सुनिश्चित करें। जिससे जनपद की रैंक सर्वोच्च स्थान पर रहें।