जिला लखीमपुर खीरी में बजाज शुगर मिल में वृहद क्रषक गोष्ठी/ प्रशिक्षण किसान सभा का आज हुआ आयोजन

गोला गोकर्णनाथ : बजाज शुगर मिल में बसंत कालीन बुवाई अभियान हेतु परिषद स्तरीय वृहद कृषक गोष्ठी/ प्रशिक्षण किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें पेडी गाना रखने के लाभ, पेडी प्रबंधन हेतु आवश्यक क्रियाएं,पेडी प्रबंधन हेतु चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधाएं, स्वस्थ बीज गाना का चुनाव,बीज शोधन, बुआई विधि, आगामी वर्ष हेतु गाना बीज नर्सरी आदि के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया और बसंत कालीन बुआई का उचित समय चल रहा है ऐसे में किसान भाइयों द्वारा गन्ना बुआई की तैयारी आरंभ की जा चुकी हैं किसी भी गन्ना प्रजाति की एक निश्चित आयु होती है उसके बाद उसकी गुणवत्ता एवं पैदावार में निरंतर कमी आने लगती है आदि जानकारियां किसानों को गोष्ठी में दी गई
गोष्टी को गोला सचिव श्री बलराम कुमार चौधरी और गुलरिया चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक श्री बृजेश सिंह आदि ने किसानों को गोष्ठी में संबोधित किया किसान गोष्ठी में मिल के अधिकारी,डायरेक्टर,विभागीय स्टाफ आदि मौजूद रहा

संवाददाता ;अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment