दिनांक 18.02.2025 को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के दो स्थानों मक्खन लाल इण्टर कॉलेज अमांपुर एवं विकासखण्ड परिसर गंजडुंडवारा में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। अमांपुर स्थित मक्खन लाल इण्टर कॉलेज में विकासखण्ड कासगंज के 21, सोरों के 22, अमापुर के 15 सहावर के 24 एवं सम्बन्धित नगरीय निकाय कासगंज के 04, बिलराम के 02, सोरों के 02 व अमांपुर के 01 जोड़ों (कुल 91 जोड़े) तथा विकासखण्ड परिसर गंजडुंडवारा में विकासखण्ड गंजडुंडवारा के 22, सिढ़पुरा के 12, पटियाली के 12 एवं सम्बन्धित नगरीय निकाय पटियाली के 01 एवं गंजडुंडवारा के 07 जोड़ों का सामूहिक विवाह (कुल 54 जोड़ें) इस प्रकार कुल 145 जोड़ों का सामूहिक विवाह माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।
अमांपुर स्थित मक्खन लाल इण्टर कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रेनू गौड़, श्री विपिन कुमार जिला विकास अधिकारी, श्री चरन सिंह खण्ड विकास अधिकारी विकासखण्ड कासगंज, श्री सुशील कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी सोरों, श्री मुकेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी अमांपुर, श्री अनेग सिंह खण्ड विकास अधिकारी सहावर, श्री कृष्णा राजपूत ब्लॉक प्रमुख सहावर, श्री विजेन्द्र राजपूत प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख अमांपुर मौजूद रहे।
विकासखण्ड गंजडुण्डवारा परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार खण्ड विकास अधिकारी पटियाली, श्री महेन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकरी सिढ़पुरा, श्रीमती सुशीला जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी कासगंज, श्री लदूरी सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख गंजडुडवारा, श्री कुलदीप सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण उपस्थित रहें। माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवविवाहित जोड़ो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। जनपद में आज दिनांक 18.02.2025 तक शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्य 716 के सापेक्ष कुल 438 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु माह मार्च में दिनांक 07.03.2025 को सामूहिक विवाह कराया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://www.cmsvy.upsdc.gov.in/ पर आवेदन किया जा सकता है।