कन्नौज:आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में दस दिवसीय बुद्ध कथा एवं धम्म प्रवचन का हुआ समापन

(द दस्तक 24 न्यूज़) 13 फरवरी 2025 आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में दस दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन एवं विशाल भंडारे का कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हुआ। बुद्धिस्ट कमेटी सिकंदरपुर द्वारा आयोजित इस प्रेरणादायी कथा का रसपान आदरणीय सरस कथा वाचक ओमवीर बौद्ध जी एवं सरस कथा वाचिका ललिता बौद्ध जी द्वारा कराया गया। समय-समय पर झांकियों  एवं गायन द्वारा( वाद्य यंत्रों के साथ) सुंदर प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं की भारी भीड़ को मंत्र मुक्त कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सिकंदरपुर तथा आसपास के कई गांवों (जिसमें रायपुर ,शाहजहांपुर, रतनपुर ,,करमुल्लापुर और जयसिंहपुर आदि प्रमुख हैं) के लोगों द्वारा जिसमें महिलाओं की संख्या अच्छी- खासी रही, कथा का श्रवण पान किया गया और तन-मन-धन से सहयोग भी किया गया। 

 पहली बार इतने भव्य तरीके से आयोजन के लिए बुद्धिस्ट कमेटी सिकंदरपुर को तथा हमारे सुंदर तरीके से संयोजन, संचालन एवं संरक्षण के लिए चारों तरफ से बधाइयां तथा शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है। इस कथा की विशेषता इस मायने में इसलिए और भी खास हो जाती है कि इसमें सभी वर्ग -धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यथा योग्य सहयोग भी किया। सोने पर सुहागा यह कि इसमें समाजसेवियों नेतागणों अधिकारियों आदि ने भी न केवल अपनी सहभागिता सुनिश्चित की बल्कि श्रद्धानुसार सहयोग देकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके शीलों,सिद्धांतों और दर्शन पर प्रकाश भी डाला। हमारे संयोजन में बुद्धिस्ट कमेटी सिकंदरपुर ने सभी आगंतुकों एवं महानुभावों का स्वागत पंचशील पट्टी, फूलमालाओ, शॉल और भगवान बुद्ध का चित्र देकर सम्मानित किया। बुद्ध कथा के नौवें दिन हमारी माता जी की पुण्यतिथि पर देर रात्रि तक एक विशाल कवि सम्मेलन का भव्य एवं सुंदर आयोजन हमारे संयोजन में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्षता शिवपाल शाक्य जी ने एवं संचालन देवेंद्र देव जी द्वारा सराहनीय तरीके से संपन्न हुआ। मां पर तथा भगवान बुद्ध के संदेशों और सिद्धांतों पर कवियों एवं साहित्यकारों ने काव्य पाठ कर उपस्थित जन समुदाय को भाव विभोर कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। 

  दस दिन चली बुद्ध कथा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया ओमकार शाक्य, छिबरामऊ क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती अर्चना पांडेय ,अंतर्राष्ट्रीय कैंसर सर्जन डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, पूर्व सांसद प्रोफेसर राम बक्श वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीकांत दुबे ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुसुमा शाक्य एवं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुर हरिहर सिंह के अलावा जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह शाक्य, अखिल भारतीय शाक्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम बाबू शाक्य  सिकंदरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज, ग्राम प्रधान रतनपुर हुकुम सिंह शाक्य, जिला भाजपा उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी आदि कई महानुभावों की उपस्थिति सराहनीय रही। सभी को बुद्धिस्ट कमेटी सिकंदरपुर तथा हमारे द्वारा पंचशील पट्टीका ,फूलमाला , शॉल ,भगवान बुद्ध का प्रतीक चिन्ह आदि से सम्मानित किया गया। उपस्थित पूज्य बौद्ध भिक्षु गण का भी यथोउचित सम्मान किया गया। वे भी कथा पंडाल में रोज आकर सबके लिए मंगल कामनाएं करते रहे। मैंने भी दसों दिन सपत्नीक आकर संयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी तन मन धन से संभालने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी। सर्वाधिक सहयोग रायपुर शाहजहांपुर तथा रतनपुर बुद्धिस्ट कमेटी ने किया। हमारे कुशल पत्रकार बंधुओ ने भी इस अवसर पर भगवान बुद्ध के सिद्धांतों तथा दर्शन को सिलसिले बार अपने-अपने अखबारों में छाप कर सराहनीय कार्य किया। बुद्धिस्ट कमेटी ने सभी पत्रकार बंधुओ का भी सम्मान किया।  अंत में मैं सभी ग्राम वासियों क्षेत्रवासियों तथा बुद्धिस्ट कमेटी सिकंदरपुर का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमें इतना प्यार स्नेह  और सम्मान दिया कि जिसका हम शब्दोंके द्वारा वर्णन नहीं कर सकते। सभी अन्य बुद्धिस्ट कमेटियों का भी हृदय से वंदन तथा अभिनंदन करता हूं कि जिन्होंने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया। 

Leave a Comment